लक्ष्मण टीला को लेकर हिन्दूमहासभा ने कसी कमर, रणनीति बनाने में जुटी

लक्ष्मण टीला

मुगलकाल के दौरान जबरन तोड़फोड़ कर अन्य धर्म में बदले गये हजारों हिन्दू मन्दिरों में जहां कानूनी लड़ाई के बाद पुरूषोत्तम राम का जन्मस्थल मुक्त हो पाया है, वहीं अब कृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय की शरण में जा चुका है, जिसकी सुनवाई जारी है, इसी तरह अस्तित्व खो चुके हजारों मन्दिरों के वास्तविक स्वरूप में लाने की मांग समय-समय पर विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा उठायी जाती रहती है। फिलहाल इन्हीं हजारों धार्मिक स्थलों में एक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लक्ष्मण टीला को मुक्त कराने के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कमर कसना शुरू कर दी है।


अयोध्या में 20 दिसम्बर को प्रदेश अधिवेशन में रणनीति पर होगी चर्चा

इसके लिये पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को संदेश भी देने जा रही है कि लक्ष्मण टीला को मुक्त कराने के लिये होने वाली हरसंभव लड़ाई में सड़कों पर उतरने के लिये तैयार रहे। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तेजी से अपने पांव फैला रही हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित के मुताबिक आगामी 20 दिसम्बर को अयोध्या में होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अधिवेशन में लक्ष्मण टीला के वास्तविक स्वरूप में लौटाने की लड़ाई की रणनीति पर प्रस्ताव लाकर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने मोदी को दिया जीत का श्रेय, कहा- ये जीत PM में विश्वास का प्रतीक

हालांकि हिन्दू नेता शिव पूजन दीक्षित ने रणनीति का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन संकेत जरूर दे दिये है कि लक्ष्मण टीला की मुक्ति की लड़ाई के लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है, इस लड़ाई की शुरूआत कैसे होगी और उसका स्वरूप कैसा होगा, इसका मंथन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच जारी है, और उम्मीद है कि हिन्दू महासभा लक्ष्मण टीला को लेकर सड़कों पर जल्द ही नजर आयेगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस वजह से नहीं मना रही अपना 74 वां जन्मदिन

हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित ने साफ कहा कि मुगल काल के दौरान भारत की संस्कृति और धर्म को नष्ट करने के हरसंभव प्रयास किये गये, जबरन हजारों धार्मिक स्थल नष्ट कर दिये और जो रह गये उसके स्वरूप में छेड़छाड़ कर मस्जिद का रूप देकर नमाज शुरू करा दी गयी। जिसका उदाहरण काशी मथुरा में देखा जा सकता है, जबकि लक्ष्मण टीला के अस्तित्व को पूरी तरह मिटाने का कार्य किया गया है, जिसे हिन्दू महासभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, इतिहास गवाह है, जिसे टीले वाली मस्जिद बतायी जाती है, वह कभी पुरूषोत्तम भगवान राम के भाई श्री लक्ष्मण जी के नाम पर टीला था, जहां औरंगजेब ने मस्जिद का निर्माण करवा दिया था, और यही नहीं मुस्लिम वोट बैंक के लिये पिछली सपा सरकार ने औरंगजेब के पदचिन्हों पर चलते हुये लक्ष्मण टीला का अस्तित्व मिटाने का काम किया था।