नई दिल्ली। कहा जाता है कि कभी भी कुछ भी कहीं भी अनहोनी घटित होती रहती है पूरी दुनिया में हैरान करने वाली चींजें घटती रहती हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या रविवार को सुनने को मिला है। घटना कैलीफोर्निया के जंगलों में लगी आग से जुड़ी है। जिसको बुझाने के लिये लगे हैलीकाप्टर के चालकों उस समय चकरा गये जब धुएं के बीच हैलीकाप्टर में एक उल्लू घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि यह उल्लू भी अपनी जान बचाने की कोशिश ही कर रहा था।

मामला खुला तब जब हैलीकाप्टर में शांति से बैठे इस उल्लू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। खबरों के मुताबिक उल्लू के हैलीकाप्टर में प्रवेश कर जाने की घटना हैरत में डालने वाली है। हैलीकाप्टर के पाइलट ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि वह फ्रेस्नो और मैडेरा काउंटी के बीच आग बुझाने में जुटा था इसी बीच उल्लू हैलीकाप्टर में घुस गया और शांति से खिड़की के पास जाकर बैठ गया।

पायलट को यह डर जरूर था कि उल्लू कॉकपिट में न घुस जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि धुंए के गुबार से हैलीकाप्टर के निकलने के बाद उल्लू भी धीरे से उड़ गया। बताया जा रहा है कि पायलट ने यहां तक कहा कि अगर उनके पास उल्लू की शांत बैठे रहने की तस्वीरें न होतीं तो शायद उनकी बात पर कोई यकीन नहीं करता।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine