देश में फैले कोरोना संकट की वजह से पूरा देश थम सा गया है। देश के अधिकतर राज्यों में लगे कर्फ्यू की वजह से स्कूल, मार्केट, पार्क्स और सिनेमाघर तक सब कुछ बंद है। इसी वजह से बच्चों को घरों में ही कैद रहना पड़ रहा है। हालांकि कई स्कूल्स बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जरूर चला रहे हैं। हालांकि, कुछ बच्चों के लिए यह ऑनलाइन क्लासेस मुसीबत बन गई हैं। इसी बीच एक बच्ची ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस की शिकायत की है। बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ऑनलाइन क्लासेस की शिकायत पर राज्यपाल ने सुनाया आदेश
दरअसल, एक छह साल की बच्ची ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बच्ची ने अपनी ऑनलाइन क्लासेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सख्त आदेश भी जारी किये हैं।
इस वीडियो में बच्ची अपने ऑनलाइन क्लासेस की वजह से आने वाली मुसीबतों का जिक्र करती नजर आ रही है। वीडियो में बच्ची स्कूल से मिलने वाले होमवर्क और लम्बी क्लास को लेकर परेशान है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत ही मनमोहक शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पूरे जून वैक्सीनेशन का जुनून, मंगलवार को योगी सरकार करेगा मंगल आगाज
ट्वीट में आगे लिखा गया कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची की इस गुजारिश के बाद ऑनलाइन क्लास में बढ़ने वाले पढ़ाई के बोझ में बच्चों को कुछ राहत मिल सकेगी।
वीडियो में बच्ची कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है। जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है। बच्ची पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहती है कि मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है। ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine