मथुरापुरी की छोटी गलियों का विकास ही राष्ट्र सेवा के कार्य की प्रगति है : पं श्रीकांत शर्मा

प्रदेश के ऊर्जामंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आए हुए है, गुरूवार को उन्होंने नगर निगम वार्ड 57 और 48 में कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन कार्यों के शुभारम्भ करते हुए कहा हमारा सौभाग्य है कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग एवं मोदीजी और योगीजी के मार्गदर्शन में हमने बृजमंडल मथुरा पुरी की प्राचीन शहरी क्षेत्र में विकास का अवसर स्थान हमें प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और निर्देशन के अनुसार विकास हो रहा है शहरी क्षेत्र की छोटी गलियों में झूलती बिजली की केबिलो से मुक्ति, छोटी गलियों में, सीवर कार्य, हर घर पानी की सुविधा, सड़क नालियों का पुर्न निर्माण, ओपन पाईप द्वारा जलापूर्ति जैसे कार्यों से क्षेत्र को विकसित किया गया है। शहरी टीले पर बसी बस्तियों में मकानों के फटने की समस्याओं का समाधान हमने टैक्नीशियनों की योजनानुसार किया है जिसका उदाहरण वार्ड 57 का गताश्रम टीला ककोरन घाटी क्षेत्र है जो आज मथुरा वृन्दावन नगर निगम क्षेत्र की शहरी टीलों पर बसी पूर्ण विकसित सर्वसुविधायुक्त क्षेत्र माडल के रुप में तैयार किया है।

जनरल बिपिन रावत की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा दुख

उन्होंने कहा हमारे विकास कार्य शहरी क्षेत्र में इसी तर्ज पर होंगे हर समस्या का समाधान हम अपनी टीम के साथ छोटे-छोटे स्तर पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे महापौर पार्षद और हमारा बूथ का कार्यकर्ता विकास को अन्तिम पक्ति तक ले जाने के प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया आज मंत्री जी ने वार्ड 57 की गताश्रम टीला, ककोरन घाटी, महाविघा गली, भैरवनाथ मंदिर लुहार गली, विनय सारस्वत वाली गली, तुलसी चबूतरा व वार्ड 48 के चूना कंकड़, कम्पू घाट, बंगाली घाट, होली गली आदि क्षेत्रो के कार्यों का लोकार्पण एवं अन्य गलियों व मार्गो के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।