लखनऊ: उत्तर प्रदेश: देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे अब फरवरी के दूसरे सप्ताह में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक पूरी तरह तैयार है। इसके खुलने के बाद पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा न केवल तेज होगी, बल्कि बहुत आसान भी हो जाएगी।

मेरठ से प्रयागराज तक कार से यात्रा पर कितना टोल लगेगा?
गंगा एक्सप्रेसवे पर कार, जीप और अन्य छोटे वाहनों के लिए अनुमानित टोल दर 2.55 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है। इसी हिसाब से यदि आप मेरठ से प्रयागराज तक कार से यात्रा करेंगे तो आपको करीब 1515 रुपये टोल देना होगा।
अनुमानित टोल दरें (प्रति किमी)
कार और हल्के वाहन: 2.55 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 4.05 रुपये
बस और ट्रक: 8.15 रुपये
भारी निर्माण वाहन: 12.55 रुपये
ओवरसाइज वाहन: 16.05 रुपये
एकतरफा पास की विशेष दरें
कार / वैन: लगभग 145 रुपये
बस / ट्रक: लगभग 455 रुपये
टोल प्लाजा पर हाईटेक सिस्टम, फास्टैग से मिनटों में खुलेंगे बूम
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर अत्याधुनिक कैमरे और हाईटेक सर्विस सिस्टम लगाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षण के दौरान देखा गया कि फास्टैग स्कैन होते ही टोल बूम 1 से 1.5 सेकंड में खुल गया। कई वाहन बिना ब्रेक लगाए टोल प्लाजा से गुजरते भी दिखे। इंजीनियरों का लक्ष्य है कि टोल बूथ पर वाहन चालकों को रुकने या ब्रेक लगाने की जरूरत न पड़े, ताकि यात्रा और अधिक सुगम बन सके।
कब खुलेगा और क्या होगा फायदा?
गंगा एक्सप्रेसवे के खुलने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। मेरठ से प्रयागराज की दूरी अब कम समय में पूरी की जा सकेगी और लोग आसानी से पूर्वी यूपी की ओर यात्रा कर सकेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine