मदरसे में नाबालिक लड़कियों को मौलवी ने बना रखा था बंधक, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

यूपी पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले में पहुंचकर बड़े ही सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। यूपी पुलिस ने यहां से प्रदेश के जौनपुर जिले से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना इलाके के एक गांव से तीन दिनों पहले मदरसे के मौलवी द्वारा दो गायब नाबालिग बहनों को भगाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद से ही दोनों लड़कियों की बरामदगी के लिए यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी छापेमारी के क्रम में यूपी पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी के घर पूर्णिया बिहार से तीसरे दिन देर रात को दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया। वहीं यूपी पुलिस ने लड़कियों को भगाकर बिहार लाने वाले एवं यूपी के गांव के मदरसे में पढ़ाने वाले आरोपी मौलवी को भी हिरासत में ले लिया है।

यूपी पुलिस ने लड़कियों की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपित मौलवी जमशेर ग्राम हतवाबुना थाना रौता जिला पूर्णिया, बिहार का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार यूपी के सरायख्वाजा के एक गांव के मदरसे में पढ़ाने वाला मौलवी नाबालिग सगी बहनों को बहला-फुसलाकर अपने गांव बिहार के पूर्णिया जिला स्थित अपने घर ले आया था। लड़कियों के परिजनों ने दूसरे दिन इस बात की शिकायत यूपी पुलिस से की।

फोन सर्विलांस से आरोपी तक पहुंची यूपी पुलिस

दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने की शिकायत मिलते ही यूपी पुलिस हरकत में आ गई। साथ ही पुलिस ने मौलवी का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसका लोकेशन बिहार के पूर्णिया जिले में मिला और जिसके बाद जौनपुर सीओ सदर एसएचओ ने एक पुलिस टीम गठित कर लड़कियों के परिजनों के साथ बिहार के लिए रवाना कर दिया। जहां पर देर रात को जौनपुर पुलिस ने मौलवी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौलवी के घर से दोनों लड़कियां भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी में शुरू हुआ अनलॉक का सिलसिला, फिर भी इन 20 जिलों में नहीं खुलेगा ताला

लड़कियों को ऐसे चंगुल में फंसाया

एसएचओ जगदीश कुशवाहा के अनुसार इनमें से एक नाबालिग लड़की से मौलवी बातचीत किया करता था। मौलवी ने लड़की को बातचीत करने के लिए मोबाइल भी दिया था। उस मोबाइल को लड़की की मां ने तोड़ दिया था। इसके बाद मौलवी ने लड़की को एक और मोबाइल दे दिया। इसके बारे में लड़की के परिजनों को पता नहीं चल सका। मौलवी बातचीत करते करते उस लड़की के साथ-साथ उसकी बहन को भी भगाकर अपने गांव ले आया। पुलिस ने शिकायत के बाद उनको सकुशल बरामद कर लिया गया है। अब पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग बहनों के मेडिकल की जांच कराने के बाद आरोपी मौलवी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।