अमेरिका में भारतीयों की कमाई का औसत शानदार, श्वेत समुदाय भी छोड़ा पीछे

वाशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार की औसत आय प्रतिवर्ष 1,20,000 अमेरिकी डॉलर (87 लाख रुपये से अधिक) है। खास बात यह है कि कमाई के मामले में भारतवंशियों ने न केवल वहां रहने वाले सभी जातीय समूहों को पीछे छोड़ा है बल्कि श्वेत समुदाय भी उससे पीछे है। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की तादाद लगभग चालीस लाख है।

यह भी पढ़ें: इजराइली दूतावास के सामने विस्फोट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पत्र ने खोले कई राज

यह भी पढ़ें: जामुन के बीज, छाल व पत्तियों में भी होते हैं तमाम रोगों को दूर करने की क्षमता

द नेशनल कोएलिशन फॉर एशियन पैसिफिक अमेरिकन कम्यूनिटी डेवलपमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीयों की तरह दूसरे समूह भी उच्च आय अर्जित कर रहे हैं। म्यांमार मूल के लोगों की सालाना आय (45,348 डॉलर), अश्वेतों की (41,511 डॉलर) और लातिन अमेरिकियों की (51,404 डॉलर) है।

एएपीआइ (एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह) उपसमूहों में व्यापक रूप से भिन्न आर्थिक आंकड़ों का यह पैटर्न विभिन्न प्रकार के संकेतकों के समान है। इसमें गरीबी दर, गृहस्वामी दर और किराए का बोझ आदि शामिल है।

एशियाई लोगों की औसत आय की बात करें तो वह 87,194 डॉलर सालाना कमाते हैं। यह अश्वेतों द्वारा कमाए जाने वाले 41,511 डॉलर के दोगुने से अधिक है। श्वेत समुदाय की सालाना आय 67,937 डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में एशियाई लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर है।