प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वाराणसी से गोरखपुर एनएच-29 और रिंग रोड फेज— 2 राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ को आम जन को समर्पित करेंगे। 3509.14 करोड़ की लागत से बने वाराणसी गोरखपुर राजमार्ग से लोगों को आने—जाने में जहां सुविधा मिलेगी वहीं, दूरी भी कम होगी। व्यावसायिक वाहनों को भी आसानी रहेगी। 1011.29 करोड़ की लागत से बने रिंग रोड फेज— 2 राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ मार्ग से वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों के नागरिकों का आवागमन में सुविधा होगी।
राजातालाब और शहर में आने जाने वाले भीषण जाम से भी बचेंगे। जिन्हें गाजीपुर,जौनपुर,आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों,लखनऊ ,प्रयागराज आना जाना होगा, उनके लिए रिंग रोड किसी वरदान से कम नहीं है। वे शहर में भीषण जाम से बच कर बाहर—बाहर ही निकल जायेंगे। शहर की सड़कों पर भी बाहरी वाहनों का दबाब कम होगा। इससे लोगों के पेट्रोल डीजल के साथ अन्य खर्च भी बचेंगे।
उत्तराखंड : मां गंगा के घर आस्था, उमंग और उल्लास की गंगोत्री
प्रधानमंत्री के हाथों मिलने वाली इस सौगात का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। उधर,दोनों सड़कों के लोकार्पण के पहले दोनों तरह लगे लाइटों और सजावट से रात में सड़कों का सौंदर्य भी निखर गया। सोशल मीडिया में लोग सड़कों का फोटो लगा लिखते रहे आप विदेश में नहीं बनारस में हैं।