बिहार में अपराध की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अपराध के इस बढ़ते ग्राफ के बीच में नितीश सरकार के साथ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी सुरक्षित नहीं रह गई है। इसका ताजा उदाहरण भार के मुंगेर जिले से प्राप्त हुआ है, जहां बदमाशों ने सूबे के बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपनी गोली का निशाना बनाया है।
बीजेपी प्रवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला
दरअसल, बुधवार को अजफर शम्सी पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना उस समय घटी जब जमालपुर के इवनिंग कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी घर से कॉलेज के लिए निकले थे। उसी वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी प्रवक्ता पर फायरिंग की। इस जानलेवा हमले में बीजेपी प्रवक्ता घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बाएं कान में गोली लगी है।
इस घटना की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी के ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह सुबह 11 बजे अजमर को लेकर जमालपुर कॉलेज पहुंचा। कॉलेज गेट पर छात्रों की भीड़ थी, इस वजह से शम्सी गेट के पास कार से उतर गए। उन्होंने गाड़ी मोड़ने के लिए कहा की था कि तभी अचानक दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी और भगदड़ मच गया।
ड्राइवर ने बताया कि इसी दौरान मैंने देखा कि अजफर शम्सी जमीन पर गिरे पड़े हैं। कॉलेज के शिक्षकों की सहायता से उन्हें उनकी ही कार से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच घटना की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में अजफर शम्सी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर हमलावर हुई शिवसेना, मोदी सरकार को दे डाली भयानक चेतावनी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एएसपी, एसपी समेत पुलिसकर्मी अस्पताल में तैनात हैं। आप को बताते चले की मोहम्मद अजफर शम्सी आईटीसी लेबर यूनियन के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं।