साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा सिर्फ तमिल फिल्मों में नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड में है। रजनीकांत का जलवा पूरे देश में है, इसी के चलते एक्टर ने कुछ दिनों पहले राजनीति में उतरने का ऐलान किया था। नए साल में रजनीकांत अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने वाले थे। लेकिन अचानक अभिनेता की तबियत बिगड़ गई और सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन ठीक होते ही अभिनेता ने घर वापस लौट कर ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए अपने राजनीति में आने के फैसले को वापस ले लिया था।
एक्टर ने तबियत अचानक बिगड़ने को भगवान का संकेत बताते हुए राजनीति में अपनी किस्मत अजमाने के प्लान को बदल दिया। हालांकि इससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा। रजनीकांत के फैंस उन्हें राजनीति में देखने के लिए बेचैन हो रहे थे। इसी के चलते करोड़ों फैंस अभिनेता से राजनीति में ना आने के उनके फैसले को पलटने की अपील कर रहे है।
इस बीच चेन्नई में बीते काफी दिनों से लोग रजनीकांत को राजनीति में उतरने के लिए अपील करने के लिए प्रदर्शन करने लगे। फैंस ने यहां तक ऐलान कर दिया कि अगर रजनीकांत पॉलिटिकल पार्टी नहीं बनाते हैं तो वो आने वाले चुनावों में किसी के लिए भी वोट नहीं करेंगें। इस पर रजनीकांत के ऊपर दबाव बनता जा रहा था। मगर अब उन्होंने अपना बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि वो उन पर दबाव न डालें। इससे उन्हें दर्द होता है। रजनीकांत ने तमिल भाषा में एक ट्वीट जारी कर ये बात कही है। रजनीकांत ने कहा है, ‘मैं तहेदिल से उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो इस प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थे। मैंने पहले ही अपनी वजह राजनीति में आने की आप सभी को बता दी है। मैंने इसका ऐलान किया था। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि ऐसे प्रदर्शन न करें। मुझ पर राजनीति में आने के लिए दबाव न बनाएं इससे मुझे दर्द होता है।’
यह भी पढ़ें: जैस्मिन-अली गोनी को जुदा होते नहीं देख पाई दिशा परमार, रुक गई दिल की धडकनें
बता दें कि राजनीति में ऐलान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की तबियत काफी बिगड़ गई थी। वो उन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म अन्नाथे की शूटिंग कर रहे थे। जहां से तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद एक्टर ने ठीक होकर वापस लौटने के बाद अपने फैसले को बदल लिया था।