जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कहर बरपाया है। दरअसल, यहां के हरिपरिगाम इलाके में रविवार रात को आतंकियों ने एसपीओ और उसकी बीवी की घर में घुसकर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। एसपीओ की बेटी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर देर रात के बाद उसकी भी मौत हो गई।

आतंकियों की गोलियों से ख़त्म हुआ पूरा परिवार
हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये। इस बीच सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभियान सोमवार सुबह भी जारी था।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात आतंकियों का एक दल हरिपरिगाम इलाके में घुस आया। इस दौरान आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के मकान की निशानदेही की। निशानदेही के बाद आतंकी जबरन उसके मकान में घुस गए। घर में घुसते ही आतंकियों ने फैयाज अहमद पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें फैयाज अहमद, उसकी पत्नी राजा बेगम और बेटी रफीका गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकी तीनों को मरा हुआ समझकर मौके से भाग निकले।
घटना के बाद पड़ोसियों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने फैयाज और उसकी बीवी राजा बेगम को मृत घोषित कर दिया। वहीं डाक्टरों ने घायल रफीका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पातल अनंतनाग रेफर कर दिया। अनंतनाग अस्पताल में देर रात उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में मचा हाहाकार, आग की लपटों में घिर गए कई मरीज
इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो सोमवार सुबह तक जारी था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine