बगदाद। इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों ने रविवार को 13 तुर्कों की हत्या कर दी। मरनेवालों में सेना के जवान और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: टूलकिट केस: दिशा रवि के समर्थन में उतरे आंदोलित किसान, मोदी सरकार से की बड़ी मांग

सेना के जवानों पर फिर बरपा आतंकियों का कहर, एक साथ कीं 13 हत्याएं: रक्षामंत्री हुलुस्की अकार ने बताया कि अपहृत 13 तुर्कों में से 12 को सिर पर गोली मारी गई जबकि एक को कंधे पर गोली मारी गई है। मरनेवालों में तुर्की सेना के तीन सैनिक शामिल हैं और तीन घायल भी हुए हैं।
सेना के जवानों पर फिर बरपा आतंकियों का कहर, एक साथ कीं 13 हत्याएं: सेना द्वारा चलाए गए अभियान में पीकेके के 48 आतंकवादी भी मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 फरवरी को अपने सैनिकों की सुरक्षा और अपहृत लोगों का पता लगाने के लिए उत्तरी इराक के गारा क्षेत्र में तुर्की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जो तुर्की की सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine