नयी दिल्ली। पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष युगल खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें वह रैकेट भेंट किया, जिससे टेनिस खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम जीता था।
बोपन्ना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने का सौभाग्य मिला। यह प्रतिदान बहुत विनम्र है और उस रैकेट को पेश करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसके कारण मैं विश्व नंबर एक और आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम चैंपियन बना।
उन्होंने कहा, आपके (प्रधानमंत्री मोदी की) अनुग्रह ने मुझे प्रेरित और प्रोत्साहित किया है।पन्ना की पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘रोहन, आपसे मिलकर खुशी हुई। आपकी उपलब्धि भारत को गौरवान्वित करती है और आपका समर्पण कई लोगों को प्रेरित करता है। आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine