रेलवे के आइआरसीटीसी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आज पेशी सीबीआइ की दिल्ली स्थित विशेष अदालत में हुई है. सीबीआई के आवेदन पर अदालत ने तेजस्वी यादव को 18 अक्टूबर को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. तेजस्वी यादव इस घोटाले में आरोपित हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. सोमवार को पटना से रवाना हुए तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए और अपना पक्ष रखा.
सीबीआइ ने तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाइ है. तेजस्वी पर आरोप है कि उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों को धमकी दी गयी है. सीबीआइ ने अदालत में बताया है कि तेजस्वी यादव ने जनसभा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश भी की.
वहीं तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखा. सीबीआइ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो विपक्ष में हैं और सरकार के गलत कामों पर सवाल उठाना उनका कर्तव्य है. तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई और ईडी का वर्तमान सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है और सभी विपक्षों दलों को ऐसा लग रहा है.
यह भी पढ़ें: सिसोदिया से CBI ने नौ घंटे तक पूछे सवाल, CM केजरीवाल के भगत सिंह वाले बयान पर सियासी बवाल
बता दें कि सोमवार को दिल्ली रवाना होने के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार के ऊपर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें सीबीआइ कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना है. इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. जब तक यह लोग सत्ता में रहेंगे. ऐसा होता रहेगा. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद कि न्याय मिलेगा.