फिल्म वॉर-2 का टीजर का टीजर रिलीज, ऋतिक-जूनियर का दिखा खतरनाक एक्शन

फिल्म वॉर-2 का टीजर का टीजर रिलीज, ऋतिक-जूनियर का दिखा खतरनाक एक्शन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर-2 का टीजर वीडियो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। जबरदस्त एक्शन सीन्स और दिमाग चकरा देने वाला फाइट सीक्वेंस आपका इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड फिर एक बार काफी मस्कुलर अवतार में नजर आने वाले हैं और साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर का यह हिंदी सिनेमा में डेब्यू होगा। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पर काफी मेहनत की गई है, लेकिन कहानी में कितना दम है यह तो फिल्म की रिलीज के साथ ही पता चलेगा।

बात टीजर वीडियो की करें तो फिल्म टाइगर-3 के आखिर में ऋतिक की जो झलक दिखाई गई थी वही हमें इस टीजर में भी देखने को मिलती है। ट्रेन के ऊपर दौड़ने से लेकर फाइटर जेट और बर्फीले कॉन्टिनेंट पर फाइट सीक्वेंस के साथ बम धमाकों तक फिल्म में वो सब डाला गया है जो एक्शन फिल्मों के फैंस को पसंद आएगा।

चर्चा थी कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर अपना वजन घटा रहे हैं, वह भी टीजर वीडियो में साफ देखा जा सकता है। ऋतिक रोशन को भेड़िए के साथ चलते देखकर फैंस सीटियां जरूर मारेंगे। वॉर-2 के टीजर में ज्यादा डायलॉग्स नहीं रखे गए हैं और काफी कुछ ट्रेलर के लिए छिपाकर रखा गया है।

फिल्म के टीजर में कियारा आडवाणी की भी झलक मिलती है और उनका बोल्ड लेकिन ब्यूटीफुल अवतार आपका दिल जीत लेता है। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर फैंस तारीफों के पुल बांधते दिखे। एक फॉलोअर ने टीजर पर कमेंट किया, कल्पना नहीं की थी कि यह टीजर इतना नेक्स्ट लेवल हो जाएगा।

टीजर के साथ ही मेकर्स ने सभी अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि फैंस को अब अपने चहेते सुपरस्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं तो किसी ने इसे श्योर शॉट हिट बताया है। कियारा आडवाणी की भी तारीफें हुई हैं और कई फैंस ने इसे अभी तक का सबसे शानदार टीजर बता दिया है। देखना यह भी होगा कि फिल्म की कहानी स्पाई यूनिवर्स के साथ कहां-कहां कनेक्ट होगी।