दूसरी पारी में 36 रनों में सिमटी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया जीत से 47 रन दूर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की लुटिया पूरी तरह दूसरी पारी में डूब ही गई। पिछली बार कंगारूओं को उनकी ही मांद में हारने वाली टीम इंडिया का ऐसा प्रदर्शन रहा कि यह पूरी टीम दूसरी पारी में मात्र 36 रनों में सिमट के रह गई। हालांकि भारत के सिर्फ 9 विकेट गिरे थे लेकिन मोहम्मद शमी को पैट कमिंस की गेंद हाथ पर लगी और वे बल्लेबाजी करने में असमर्थ साबित हुए इसके बाद भारतीय टीम को पवेलियन लौटना पड़ा और ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए सिर्फ 90 रनों का ही लक्ष्य मिला।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया बुरी तरह लड़खड़ा गई है। पहली पारी में किसी तरह 244 रन बनाने वाली टीम इंडिया की कलई दूसरी पारी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने खुल गई जब उसका बैटिंग ऑर्डर 19 रनों पर ही ढेर हो गया। पैट कमिंस ने चार विकेट झटके और जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लिए।

भारत की हालत इतनी खराब थी कि एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर आउट करने वाले भारत के पास काफी अच्छा मौका था कि कुछ बेहतर बैटिंग करके बढ़त को आगे मजबूत करता लेकिन दूसरे दिन की समाप्ति पर पृथ्वी शॉ ने पहले ही खराब शुरुआत दे दी थी। दूसरे दिन की शुरुआत नाइटवॉचमैन जसप्रीत बुमराह के विकेट से हुई जब उन्होंने 2 रन बनाकर कमिंस को उनकी ही गेंद पर कैच थमा दिया।

इसके बाद जीरो पर पुजारा (जीरो) और मयंक (9) आउट हुए और रहाणे भी जीरों पर चलते बने। विराट कोहली का स्लिप में एक कैच ग्रीन ने लेकर कमिंस को दिन का सबसे बड़ा विकेट दिला दिया। कप्तान ने 4 रन बनाए और भारतीय पारी पूरी तरह बिखर गई। साहा को हेजलवुड ने 4 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। विहारी ने 8 रन बनाए और अश्विन ने खाता भी नहीं खोला। दोनों को हेजलवुड ने आउट किया। जोश हेजलवुड ने इसके साथ ही टेस्ट मैच में अपने 200 विकेट भी पूरे किए, उन्होंने 5 ओवरों में केवल 8 रन देकर 5 विकेट लिए। पैट कमिंस को 21 रन देकर 4 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज, गेंदबाजों पर टिकी है उम्मीदें

90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 36 रन 0 विकेट के नुकसान पर है। मैथ्यू वेड (21 रन) और जो बर्न्स (14 रन) क्रीज पर हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 47 रन और बनाने हैं।