महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता तावड़े ने ठाणे में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। हालांकि, भाजपा नेता ने इन आरोपों को खारिज किया है।
बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और तावड़े पर 5 करोड़ रुपये नकद बांटने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। दिलचस्प बात यह है कि जिस होटल में तावड़े मौजूद थे, उसके कमरा नंबर 406 से 9 लाख रुपये बरामद किए गए।
‘चुनाव आयोग चाहे तो इसकी जांच करा सकता है’
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने तावड़े की गाड़ी की जांच की मांग की है। एमवीए नेता और विधायक क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि तावड़े की डायरी से लेन-देन की पुष्टि होती है। तावड़े के पिता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा नेता ने उन्हें कई बार फोन करके माफी मांगी है।
वहीं, भाजपा नेता तावड़े ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं पैसे नहीं बांट रहा था। मैं आचार संहिता के नियम समझाने गया था। चुनाव आयोग चाहे तो जांच करवा सकता है। पुलिस चाहे तो सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा सकती है।
उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने तुलजाभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रार्थना की कि महाराष्ट्र में भ्रष्ट राक्षसों का राज खत्म हो जाए। मैंने प्रार्थना की है कि ऐसी सरकार आए जो महाराष्ट्र की संस्कृति को संवार सके। यहां आते समय भी मेरे बैग की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मुझे आप लोगों से पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग में पैसे मिले थे। कल अनिल देशमुख पर हुए हमले में जिस पत्थर का इस्तेमाल किया गया, उसकी जांच कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: कैफे में तीन युवकों ने मिलकर पहले लूटी छात्रा की अस्मत, फिर करने लगे ब्लैकमेल, हुए गिरफ्तार