मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों काशी नगरी बनारस में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने 12 ज्योर्तिलिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए हैं।तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को साझा किया है। इन फोटो में वह वाराणसी के काशी विश्ननाथ मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं।

अगली फोटो में तमन्ना भगवान शिव की ज्योर्तिलिंग को स्पर्श करती हुईं दिखाई दे रही हैं। अन्य फोटो में तमन्ना भाटिया बनारस की गलियों में घूमती हुईं दिख रही हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने हर हर महादेव भी लिखा है।

तमन्ना भाटिया तेलुगु फिल्म ओडेला-2 में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर वह फिलहाल बनारस में मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि ओडेल 2 की ज्यादातर शूटिंग बनारस के हिस्सों में होनी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine