लखीमपुर खीरी में बसपा नेता के दामाद के अस्पताल पर शनिवार शाम चल रही पार्टी के दौरान सेल्फी लेने पर हंगामा मच गया। बसपा नेता मोहन वाजपेयी के साथी रहे सतीश राजपूत ने बसपा नेता पर ही अपहरण कर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है।
सदर के भाजपा विधायक भी बसपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वादी की मदद करने पहुंचे थे। इस बीच विधायक का पुलिस को धमकाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मोहल्ला कमलापुर निवासी सतीश राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बसपा नेता मोहन वाजपेयी से मिलने उनके दामाद के गोला रोड पर स्थित अस्पताल गया था, जहां पर बसपा के कई अन्य नेता बैठे थे। वहां पर सेल्फी खींचने को लेकर मोहन वाजपेयी से विवाद हो गया।
इसके बाद बसपा नेता मोहन वाजपेयी और उनके साथी जसवंत अरोड़ा व शिवम श्रीवास्तव उन्हें बंधक बनाकर गाड़ी से अपने बरखेरवा स्थित आवास पर ले गए। आरोप है कि बसपा नेता और उनके दोनों साथियों ने जमकर पीटा। इसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर भागा और फिर रात करीब 9.30 बजे कोतवाली पहुंचा।
आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में हीला हवाली की। इस बीच सदर विधायक योगेश वर्मा भी रात करीब 11 बजे सदर कोतवाली पहुंच गए। विधायक ने सतीश की पैरवी करते हुए पुलिस वालों को खरी खोटी सुनाई। इस दौरान विधायक अपना आपा खोकर पुलिस अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी भी कर बैठे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इसके बाद पुलिस ने वादी सतीश राजपूत की तहरीर के मुताबिक बसपा नेता मोहन वाजपेयी, जसवंत अरोड़ा, शिवम श्रीवास्तव के खिलाफ अपहरण और मारपीट, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस पर गिरफ्तारी करने का दबाव बढ़ने लगा है।
प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बसपा नेता मोहन वाजपेयी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वादी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी। इस संबंध में सदर विधायक योगेश वर्मा से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
यह भी पढ़ें: टार्जन एक्टर Joe Lara के साथ पूरे परिवार को निगल गई मौत, नहीं मिला किसी का भी शव
वादी ने बसपा नेता मोहन वाजपेयी और उनके साथियों पर अपहरण करके पीटने का आरोप लगाया है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है। अभी तक सेल्फी खींचने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई करेगी।