दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की मांग करते हुए किसानों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत को जमकर फटकार लगाई थी। हालाकि सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने तख्ल टिप्पणी की है। दरअसल, राकेश टिकैत ने कहा कि हाईवे पर किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने अपनी बैरीकेडिंग से जाम लगवा रखे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट अगर चाहे तो वे लोग दिल्ली के रास्ते खुलवा देंगे।

राकेश टिकैत ने कहा- पुलिस ने लगाई है बैरीकेडिंग
दरअसल, बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शहर का गला घोंट दिया है। और अब शहर जाकर उपद्रव करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को रास्ते खुलवाने चाहिए, जो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखे हैं। रास्ते बंद कर रखे हैं सरकार ने। हमारा रास्ता भी क्लियर करवा दो।। हम भी आगे को बढ़ें, जनता भी आगे को बढ़े। पुलिस रोके है रास्ते तो, रास्ते किसान नहीं रोकता। 10 महीने से सरकार ने सड़क बनाकर कंक्रीट की दीवार खड़ी कर दी। उन्होंने यh बयान एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए दिया।
उन्होंने आगे कहा कि बैरिकेडिंग को किसानों ने लगाया? अगर हम बैरिकेडिंग तोड़ें तो कहोगे तोड़ दी। हम अपने आप रास्ते खुलवा लेंगे। आप अगर कहते हो कि दिल्ली के रास्ते बंद हैं तो हम खुलवा लेंगे। अगर आप कहते हो तो बताओ हम खुलवा लें रास्ते…कुछ जनता आ जाए जिनके रास्ते रुक रहे हैं और कुछ हम हो जाएंगे और फिर चलें दिल्ली की तरफ को।
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने उठाया किसान आंदोलन का मुद्दा, सत्याग्रह से की तुलना
राकेश टिकैत ने इसी बीच दोहराया कि किसान आंदोलन अभी चलेगा। उनका कहना था कि आंदोलन अब क्रांति बनेगा। वो बोले कि देश को बेचने पर निकल गई है सरकार, ये आंदोलन अभी चलेगा। आंदोलन अब खेत से क्रांति की तरफ जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine