अकबरनगर विस्थापितों के आवास भुगतान अवधि पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी

  • अकबरनगर विस्थापितों के लिए कमिश्नर और एलडीए उपाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंड,

ललखनऊ । लखनऊ के बसंत कुंज में बसाए गए अकबरनगर के विस्थापितों को आवास के लिए राशि जमा करने की निर्धारित अवधि को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 10 वर्षों तक बढ़ाने के खिलाफ लखनऊ बचाओ संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब को एक ज्ञापन सौंपा और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से बातचीत की।

प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 10 मई 2024 के आदेश में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट के साथ कहा था कि अकबरनगर के विस्थापितों को बसंत कुंज में आवास का मूल्य 15 साल की अवधि में देय होगा। जिस पर सहमति व्यक्त करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था। अब एलडीए ने बसंत कुंज में बसे अकबरनगर विस्थापित निवासियों को आवास की धनराशि 10 वर्ष में जमा करने की नोटिस दी है। जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।

एलडीए उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नोटिस में सुधार किया जाएगा और न्यायालय के आदेश के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल ने यह भी निवेदन किया कि बसंत कुंज में बसे अकबर नगर के विस्थापितों में बड़ी संख्या स्लम निवासियों की थी। जिसका संज्ञान सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी लिया था। अकबरनगर के स्लम में रहने वाले लोग बेहद गरीब है और मकान का मूल्य चुका पाना उनके लिए असंभव है। इसलिए इनका पूरा पैसा माफ किया जाना जाना न्यायोचित होगा। प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद सलीम, मोहम्मद हसन, मोहम्मद जकी, मोहम्मद रजा जावेद अहमद आदि लोग भी शामिल रहे।