पंजाब की मांग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को दी राहत, योगी सरकार को लगा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने में पंजाब सरकार की आनाकानी के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है। पंजाब के जवाबी हलफनामे पर यूपी सरकार का जवाब रिकॉर्ड पर न होने के चलते सुनवाई 24 फरवरी के लिए टाली गई।

मुख्तार मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में रखे गए ये तर्क

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी पिछले 2 सालों से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। पंजाब सरकार मुख्तार को यूपी भेजने का विरोध कर रही है।

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार का कहना है कि मुख्तार अंसारी डिप्रेशन में है और वो कहता है कि वो स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से है।लेकिन हकीकत में वो गैंगस्टर है और उसने पंजाब में केस के लिए जमानत इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वो वहां की जेल में खुश है।

यह भी पढ़ें: राफेल को लेकर विपक्ष ने पूछा सवाल, तो राजनाथ ने दी बड़ी जानकारी, जमकर की जवानों की तारीफ़

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उन्होंने यूपी में दर्ज सभी मामलों को पंजाब ट्रांसफर करने की मांग की है। रोहतगी कई इस दलील का तुषार मेहता ने विरोध करते हुए कहा कि यूपी में दर्ज मामले अलग हैं और वे ज्यादा गंभीर हैं। पंजाब में इन गंभीर मामलों की सुनवाई एक साथ नहीं हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...