लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजीसी नेट पेपर कैंसिल को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर 1 पर गुरुवार को छात्र संगठनों ने यूजीसी नेट पेपर कैंसिल को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि सरकार कोई भी परीक्षा सफलतापूर्वक नहीं कर पा रही है.

ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में जा रहा है, जिस पर सरकार ध्यान भी नहीं दे रही है। छात्रों ने आंदोलन में कई मांगी की है। इसमें आंदोलन की मुख्य मांगे तीन है। पहली मांग में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें।एनटीए संस्था को रद्द किया जाए। पेपर कराने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्रालय को सौंपा जाए।