रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, रियल्टी, मेटल और एनर्जी सेक्टर में जोरदार तेजी

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को एक बार फिर जोरदार तेजी बनी हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही सूचकांकों ने आज शेयर बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। समाचार दिए जाने तक सेंसेक्स 60 हजार,442.53 अंक के स्तर तक और निफ्टी 18 हजार,032.50 अंक के स्तर तक पहुंच चुका है। बाजार में आज हो रहे कारोबार में रियल्टी, ऑटो और एनर्जी सेक्टर ने जोरदार मजबूती का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा मेटल, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में हो रही खरीदारी से भी शेयर बाजार को काफी सपोर्ट मिला है। दूसरी ओर अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर में जोरदार बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

अब तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल रियल्टी इंडेक्स 2.66 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.72 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.38 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.37 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.67 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.56 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर निफ्टी में शामिल आईटी इंडेक्स में लगातार हो रही बिकवाली के कारण 2.02 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है।

चीन-नेपाल सीमा से लगे गुंजी गांव का केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिंह ने किया दौरा

बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं आठ शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 03 हजार,313 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 02 हजार,044 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 01 हजार,096 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 173 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।