भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती तेजी बनी हुई है। इस तेजी में पीएसयू बैंक सेक्टर और मीडिया सेक्टर से बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं मेटल सेक्टर, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर में हो रही बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर लगातार दबाव भी बना हुआ है।
अभी तक के कारोबार में पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर के अलावा शेयर बाजार को सिर्फ प्राइवेट बैंक सेक्टर से ही सपोर्ट मिल रहा है। बाकी दूसरे एक्टिव सेक्टर बिकवाली के दबाव में गिरकर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार पर मेटल सेक्टर के अलावा रियल्टी, एनर्जी, ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में हो रही बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बाजार में हो रही खरीद बिक्री के बीच निफ्टी में शामिल पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.23 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.80 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 1.28 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स 0.64 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.54 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.38 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.21 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिका: कोविड वैक्सीन की अनिवार्यता से श्रमिकों की नौकरी पर संकट
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 13 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 3,123 शेयरों में कारोबार हो रहा है। जिनमें से 1,103 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,894 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 126 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।