श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में चौथी पिटीशन पर गुरुवार को एडीजे-6 की देवकांत शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। कुछ देर बहस होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।

गुरुवार को केस के दर्ज होने को लेकर अदालत में बहस होनी थी, लेकिन न्यायाधिकारी छाया शर्मा के अवकाश पर होने के कारण इस केस की सुनवाई एडीजे-6 की देवकांत शुक्ला की अदालत में की गई। इसमें वादी पवन कुमार के अधिवक्ता एडवोकेट आरएस भारद्वाज ने बहस की। अदालत ने इसके निर्णय के लिए छह फरवरी की तारीख तय की है। वादी पक्ष अधिवक्ता प्रकाश नगर में बताया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर चौथी पिटीशन पर गुरुवार को बहस की गई। बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है, जो 6 फरवरी को सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चौरी-चौरा शताब्दी की मची धूम, प्रदेश मंत्री ने सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
गौरतलब हो कि दो फरवरी को ठाकुर केशवदेव महाराज विराजमान मंदिर कटरा केशवदेव द्वारा सेवायत पवन कुमार शास्त्री के माध्यम से सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दाखिल किया गया है। यह चौथी पिटीशन है। इसमें 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है। प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव विराजमान मंदिर में सेवायत पवन कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर पिटीशन फाइल की है, इसमें शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine