लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिन्ना और पाकिस्तान की एंट्री चुनाव ऐलान से पहले ही हो चुकी थी लेकिन मामला अब गर्मा गया है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सपा प्रत्याशी ने पाकिस्तान बनाने के नारे लगाए। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के बिठूर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ बहुत ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मुनींद्र शुक्ला लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि इस बार साइकिल को जिताना है और अपने प्रतिद्वंदी अभिजीत सिंह सांगा पर हमलावर भी हैं।
इसी बीच चुनाव प्रचार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो का सपा प्रत्याशी के खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को किसी युवक ने एडिट किया है। मैं तो बड़ा देशभक्त हूं। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान का एक भी नारा नहीं लगाया गया है।
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा लगातार सपा पर जिन्ना और पाकिस्तान को लेकर हमलावर है। ऐसे में पार्टी को एक और मौका मिल गया है सपा को घेरने का। भाजपा प्रत्याशी अभिजीत सिंह सांगा का कहना है कि मुसलमानों के वोट के लिए यह इस हद तक गिर गए हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी। इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।