बड़ी मुसीबत में फंसे सपा सांसद के बेटे, यूपी पुलिस ने कसा तगड़ा शिकंजा

उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार की पुलिस ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पुलिस ने सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद और छह अन्य के खिलाफ मारपीट, अपहरण और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पलिया रिसाली गांव निवासी रवि तिवारी की शिकायत पर अयोध्या की कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 21 सितंबर को फैजाबाद शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास जमीन खरीद विवाद को लेकर अजीत प्रसाद और अन्य आरोपियों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की।

घटना के बारे में बात करते हुए अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमने शिकायतकर्ता पर हमला करने, बंधक बनाने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर पता चला है कि पांच कारों में सवार आरोपी शिकायतकर्ता के पास पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। हम आगे की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अजित प्रसाद को आगामी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पद का प्रत्याशी माना जा रहा है। यह सीट इस साल विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिन्हें अखिलेश यादव इन दिनों अपने दिल के करीब रख रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण कर लिया और उनके साथ मारपीट की। जैसे ही सपा ने कुछ सीटें जीतीं, बलात्कार और गुंडागर्दी की घटनाएं बंद नहीं हुईं। उत्तर प्रदेश में एक कहावत है- जिस गाड़ी पर सपा का झंडा लगा होता है, उसमें गुंडा बैठा होता है। यह इसका सबूत है।