सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को कट्टरपंथी संगठन तालिबान का समर्थन करते हुए तालिबानी आतंकियों की स्वतंत्रता सेनानियों से तुलना करना काफी महंगा पड़ा है। दरअसल, उनके इस बयान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस ने देशद्रोह सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। केवल सपा सांसद ही नहीं, पुलिस ने फेसबुक पर ऐसा ही बयान देने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

सपा सांसद पर चला तगड़ा कानूनी चाबुक
संभल के एसपी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की है। ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। दो अन्य लोगों ने फेसबुक में एक वीडियो में ऐसी ही बातें कहीं, उन पर भी मामला दर्ज किया गया है।
उधर सपा सांसद के इस बयान ने सियासी गलियारों में भी हलचल तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मैं एक पार्टी के सांसद का वक्तव्य सुन रहा था। वह तालिबान का बड़ी बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे थे। यानी उनके बर्बर कृत्यों का समर्थन कर रहे थे। हम संसदीय लोकतंत्र में बैठे हैं। कहां लेकर जा रहे हैं हम लोग। हम ऐसे कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं जो मानवता के लिए कलंक हैं।
आपको बता दें कि बीते दिन सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने अपने एक बयान में तालिबानी आतंकियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था। उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किये गए कब्जे को सही करार देते हुए इसे आजादी की लड़ाई करार दिया था।
यह भी पढ़ें: पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को मिली राहत, अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि अफगानिस्तान की आजादी अफगानिस्तान का अपना मामला है। अफगानिस्तान में अमेरिका की हुक्मरानी क्यों? उन्होंने कहा कि तालिबान वहां की ताकत है। अमेरिका, रूस के तालिबान ने पैर नहीं जमने दिए। तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं। भारत में भी अंग्रेजों से पूरे देश ने लड़ाई लड़ी थी। रहा सवाल हिंदुस्तान का तो यहां कोई कब्जा करने अगर आएगा उससे लड़ने को देश मजबूत है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine