स्कूल के बंद परिसर में जबरन पीडीए पाठशाला चलाने पर सपा नेता पूजा शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ल खनऊ ।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कम छात्र संख्या के चलते बंद किए गए प्राथमिक विद्यालय उमरभारी में जबरन घुसकर पीडीए पाठशाला (प्रशासन आपके द्वार) चलाने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता पूजा शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा की तहरीर पर सैरपुर थाने में की गई।

प्रधानाध्यापक के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को उमरभारी स्थित प्राथमिक विद्यालय का विलय नजदीकी गांव बढ़ौली के विद्यालय में कर दिया गया था। इसके बाद स्कूल परिसर खाली पड़ा था, जहां केवल विद्यालय की रसोइया मालती मौजूद रहती थीं और परिसर की देखरेख कर रही थीं।

कुछ दिन पूर्व, सपा नेता पूजा शुक्ला ने कथित तौर पर विद्यालय का ताला तोड़कर परिसर में प्रवेश किया और वहां पीडीए पाठशाला चलाई, जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की। प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि यह कार्य अवैध रूप से किया गया और इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी।

जांच के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रामप्रवेश ने बताया कि घटना की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा, उमरभारी विद्यालय में जबरन घुसकर पूजा शुक्ला ने पाठशाला चलाई, जो नियमों के खिलाफ है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। मामले में संबंधित पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने बताया कि पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल अवैध प्रवेश का ही नहीं बल्कि शैक्षिक परिसर के दुरुपयोग और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करने से भी जुड़ा है। ऐसे में पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए गहन जांच कर रही है।

राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को विपक्ष की ओर से सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने इसे कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए राजनीतिक रंग देने से इनकार किया है।