उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 07 मार्च को है। अखिरी चरण के नौ जिलों की कुल 54 सीटों को लेकर सभी राजनीतिक दलों का संघर्ष जारी है। सभी पार्टियों के ज्यादातर नेता पूर्वांचल में जमे हुए हैं। खुद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्वांचल में ही हैं। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में मतदान होना है।
पूर्वांचल के जिन जिलों में सोमवार को मतदान होना है, उन क्षेत्रों में बाहुबलियों का प्रभाव दिखता रहा है। उन्हीं जिलों में से एक आजमगढ़ भी है। आजमगढ़ कुछ खास वजहों से कई बार सुर्खियों में रहा है। मुख्यमंत्री योगी आजमगढ़ की जनता को याद दिला रहे हैं कि जिले की बदनामी कराने वाले राजनीतिक दलों को वोट से जवाब देना है। आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी शामिल था। उस आतंकवादी के पिता और परिवार का संबंध सपा से है। ऐसे दलों ने ही आजमगढ़ की धरा को बदनाम करने का काम किया है। आजमगढ़ के वासी इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
वाराणसी शहर उत्तरी में निर्णायक भूमिका निभाएंगे ‘मुस्लिम मतदाता’
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में आजमगढ़ के एक कॉलेज में अजीत राय की निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए हो गयी, क्योंकि उन्होंने वंदे मातरम् गाने की बात कही थी। वंदे मातरम् का विरोध करने वाले हर संगठन हर राजनीतिक दल को आजमगढ़ की जनता उखाड़ फेंकेगी। अजीत राय को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।