उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दंगा भड़काने के लिए फैलाए गए फेक वीडियो के मामले में पुलिस ने बीते दिन ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। वहीं अब इस मामले में समाजवादी पार्टी कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, इस मामले को लेकर सपा के दिग्गज नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित अब्दुल समद से झूठा बयान दिलवाया, साथ ही जय श्री राम-वंदे मातरम की फर्जी कहानी गढ़ फेसबुक लाइव किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद से सपा नेता फरार हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

सपा नेता की तलाश में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस मामले में अब सपा के लोकल नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। उम्मेद पहलवान पर आरोप है कि 7 जून यानी जिस दिन एफआईआर दर्ज हुई उसी दिन पीड़ित बुजुर्ग को अपने बगल में बिठाकर उसके साथ फेसबुक लाइव किया था। इसके अलावा सपा नेता उम्मेद के कहने पर ही इंतजार ने आरोपी प्रवेश गुर्जर के खिलाफ जबरन उगाही की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी दौरान पुलिस को एक तस्वीर भी मिली है जिसमें उम्मेद पहलवान सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पुलिस ने ट्विटर समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के अलावा अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, शमा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखक सबा नकवी, द वायर और ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काना), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 505 (शरारत), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: एंटिलिया: शिवसेना के दिग्गज नेता पर गिरी गाज, एनआईए ने हिरासत में लिया
उधर राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाने में भी इससे जुड़ी एक शिकायत दर्ज कराई गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष समेत अन्य लोगों के खिलाफ भड़काऊ ट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine