दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। मॉरिस का आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा गया था। मॉरिस को खरीदने के लिए मुंबई, राजस्थान, आरसीबी और पंजाब में होड़ लगी थी,लेकिन बाजी राजस्थान के हाथ लगी। मॉरिस से पहले सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे, जो 16 करोड़ में बिके थे।

मॉरिस ने भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया है, टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल 2015 की नीलामी में इतिहास रच दिया था। युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह सीजन युवराज के लिए इतना फायदेमंद नहीं रहा। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। युवराज उस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वह 14 मैचों में 19 के 19 के औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे और सिर्फ एक विकेट लिया था। युवराज को अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। इससे पहले भी उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ी होने का सम्मान मिला था। 2014 की आईपीएल नीलामी में, विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
यह भी पढ़ें: आईपीएल के अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे स्मिथ
मॉरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस साल रिलीज किया है, लेकिन टीम ने साफ किया कि उनको बाहर निकालना का फैसला उनकी इंजरी की वजह से लिया गया। मॉरिस पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से कुछ मैच खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार रहा था। मॉरिस गेंद के साथ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं, जबकि आखिरी के ओवरों में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine