देश में लाखों लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना महामारी के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी तक यह संकट पूरी तरह से टला नहीं है। इस महामारी की वजह से लोग अभी भी मौत में मुंह में जाते नजर आ रहे हैं। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कल कोरोना की वजह से 311 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कोरोना महामारी से हो रही इन मौतों का ठीकरा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के सर पर फोड़ा है।
सोनिया गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, अपने एक लेख के माध्यम से सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के खिलाफ बनाई गई मोदी सरकार की पालिसी पर सवालियां निशान लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक करोड़ टीके लग सकते हैं तो फिर रोज क्यों नहीं लग सकते हैं। एक अखबार में छपे लेख में सोनिया गांधी ने कहा कि पहली लहर के बाद दूसरी लहर के लिए सरकार की तैयारी नहीं थी।
सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीजों, असहाय परिवारजनों का दर्द सरकार ने नहीं समझा, उसे नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मोदी सरकार इवेंट मैनेजमेंट का मौका क्यों समझती है?
सोनिया गांधी ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 1 करोड़ टीके लगे तो फिर इतने टीके रोज क्यों नहीं लग सकते हैं? उन्होंने कहा कि अभी तक एक तिहाई से भी कम आबादी को टीके के दोनों डोज लगे हैं। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण को लेकर कहा कि कोई योजना फिलहाल सरकार की नहीं दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: एनआईए के हत्थे चढ़ा जेएमबी का खतरनाक आतंकी, जल्द हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
गौरतलब है कि विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर कोरोना मैनेजमेंट को लेकर निशाना साधता रहा है। हालांकि, कोरोना महामारी को खत्म करने की दिशा में सरकार का अभियान जोर-शोर के साथ चल रहा है और लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।