देश की सुरक्षा एजेंसियों में से एक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, एनआईए ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी के पास से आतंकवादी संगठन से जुड़े कई कागजात बरामद हुए हैं। अब एनआईए इस आतंकी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आतंकी से कई बड़ी जानकारी प्राप्त हो सकती हैं।

एनआईए को आतंकी संगठन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद
इस बारे में जानकारी देते हुए एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुभासग्राम इलाके में तलाशी अभियान चलाया और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। आतंकी के पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी के अनुसार, हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भारत में कब और कैसे दाखिल हुआ।
वहीं, सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार आतंकवादी के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। ये आतंकी इस साल जुलाई में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए चार जेएमबी आतंकवादियों का करीबी माना जा रहा है। संदेह है कि इस आतंकवादी के अल-कायदा और हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी (हूजी) के साथ संबंध हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जिन्ना की तारीफ करने वाले अखिलेश को बीजेपी सांसद ने दी बड़ी नसीहत, लोगों से की ख़ास अपील
आपको बता दें कि जेएमबी वही आतंकी संगठन है, जिसने वर्ष 2016 में ढाका के एक मशहूर कैफे में आतंकी हमला किया था। ढाका में हुए उस हमले में 17 विदेशियों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी। जेएमबी अब भारत में अपना जाल फैलाने की कोशिश कर रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine