जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम के अध्याय में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है। दरअसल, बीते रविवार को सेना के जवानों ने एक बार फिर सूबे में आतंकियों को सफाया किया है। इस बार सेना की जद में वे चार आतंकी आए हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन का साथ देने के लिए कदम बढाया था। सेना को यह कामयाबी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हासिल हुई है।
आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल
इस बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता दलीप अम्बेश ने सोमवार को बताया कि शोपियां के मनिहिल बातापुरा क्षेत्र में बीती देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। मारे गये आतंकियों की पहचान बाटापोरा शुपियन निवासी आमिर शफी, रईस आह भट, आकिब मलिक और अल्ताफ अहमद वानी के रूप में हुई है। प्रवक्ता के अनुसार, आमिर, रईस और आकिब मलिक कुछ माह पहले ही आतंकियों के दल में शामिल हुए थे।
इस जानकारी में प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मनिहिल बातापुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। रविवार रात 9।30 बजे के करीब मनिहिल बातापुरा इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलते ही सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज की अजीबोगरीब घोषणा, इस वजह से 23 को पूरे प्रदेश में बजवाएंगे सायरन
आतंकियों के पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने घर-घर की तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ के चलते जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।