उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 4.63 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीनेट किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 04 व 05 फरवरी को स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी बोले फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण 05 फरवरी से किया जाए प्रारम्भ
उन्होंने कोरोना फ्रंटलाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन कार्य को भी आगामी 05 फरवरी से प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या लगभग 08 लाख है।
मुख्यमंत्री शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की समस्त कार्यवाही भारत सरकार के दिशा-निर्देशों, मानकों तथा क्रम के अनुसार संचालित की जाए।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने के बावजूद कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने जनता को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें। कोविड चिकित्सालयों में उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कोविड अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 31 जनवरी को प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूरी करते हुए अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine