हिमपात: मनाली-भरमौर की चोटियों पर ठंड बढ़ी

हिमांचल। पर्यटकों के लिये अच्छी खबरें आ रही हैं। जानकारों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है और निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। हल्का हिमपात भी हुआ है। मौसम के बदले मिजाज से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चोटियों पर हल्के हिमपात से मनाली का मौसम ठंडा हो गया है। इसे सर्दियों का आगाज भी माना जा रहा है।

किन चोटियों पर हुआ हिमपात

मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है। भरमौर की ऊपरी पहाड़ियों मणिमहेश, चौबिया, कुगति, काली छौ में भी हल्का हिमपात हुआ है। 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...