उप्र परिवहन निगम के संविदा चालकों-परिचालकों की पारिश्रमिक में छह प्रतिशत की वृद्धि

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने गुरुवार को संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में छह प्रतिशत की वृद्धि (बढ़ोतरी) करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि एक नवम्बर से लागू की जाएगी।

परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अनवर अन्जार ने बताया कि संविदा चालकों-परिचालकों के पारिश्रमिक में 06 प्रतिशत की वृद्धि एक नवम्बर से पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। वृद्धि का लाभ किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक पाने वाले और उत्कृष्ट प्रोत्साहन के दायरे में आने वाले दोनों श्रेणी के संविदा चालकों और परिचालकों को मिलेगा।

फर्स्ट मिस इंडिया 2021 की जूरी मेंबर में होंगे ये सितारे

उन्होंने बताया कि जून 2020 से 50 प्रतिशत लोड फैक्टर की अनिवार्यता पर ही प्रोत्साहन दिये जाने के निर्गत आदेश को संशोधित कर दिया गया है। अब वर्तमान में 50 प्रतिशत लोड फैक्टर की अनिवार्यता पूर्ण न किए जाने पर प्रभावी प्रोत्साहन राशि शून्य के स्थान पर 2/3 भाग दी जाएगी। इस योजना का लाभ परिवहन निगम में कार्यरत 17,578 संविदा परिचालकों और 14,974 संविदा चालकों को होगा।