बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी छाए कोहली, इंस्टाग्राम पर हुए 100 मिलियन फॉलोवर्स

बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से छह लाख लूटे, विरोध करने पर मैनेजर को पीटा: घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर में स्थित यूको बैंक की है। हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के सभी स्टाफ और ग्राहकों को कब्जे में लेने के बाद करीब साढ़े छह लाख रुपये लूट लिये और हथियार लहराते हुए फरार हो गये।
बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से छह लाख लूटे, विरोध करने पर मैनेजर को पीटा: घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच—पड़ताल शुरू कर दी। अपराधियों के सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर छानबीन और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर वाहन चेकिंग की जा रही है।
बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से छह लाख लूटे, विरोध करने पर मैनेजर को पीटा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर जब बैंक का काम चल रहा था, तभी तीन बाइकों पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे, जिनमें से चार बैंक के अंदर चले गये, जबकि दो बाहर ही रेकी कर रहे थे। अंदर पहुंचते ही बदमाशों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर परवेज आलम को हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया, बैंक मैनेजर ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हथियार के बल पर उसकी पिटाई कर दी।
बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से छह लाख लूटे, विरोध करने पर मैनेजर को पीटा: इसके बाद सभी ग्राहकों को भी हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और काउंटर से करीब छह लाख 50 हजार लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है तथा ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा गार्ड नहीं है। चेरिया बरियारपुर थाना की दूरी दस किलोमीटर है, लेकिन यहां पर पेट्रोलिंग नहीं होती है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सभी अपराधी नकाबपोश थे और चार
बेगूसराय में दिनदहाड़े बैंक से छह लाख लूटे, विरोध करने पर मैनेजर को पीटा: अपराधियों ने अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, फुटेज के आधार पर अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine