बीते दिन राजधानी रांची में बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जुलुस निकाला। अचानक से जुलुस में शामिल लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इसी बीज आज रांची के एक पुलिसकर्मी को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी को रोते हुए एक सीनियर अधिकारी से फोन पर बात करते सुना जा सकता है।
दरअसल, रांची के कई इलाकों में हनुमान मंदिर के पास गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी के दौरान जान बचाने के लिए लोग मंदिर में छिप गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। बावजूद इसके ये दंगाई पीछे नहीं हटे। इस बीच एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे एक सीनियर अधिकारी से फोन पर बात करते सुना जा सकता है। वो कहता है, ‘देखिए-देखिए पत्थर चल रहा है। सर पत्थर चल रहा है, हमको कमर पर लगा है।
भड़काने की साजिश? धार्मिक स्थल भी टारगेट, विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ने बैठे लोग
मेरा मोबाइल टूट गया। जल्दी से फोर्स भेज दीजिए। सर पत्थर चला रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी के रोने की भी आवाज आ रही है। बता दें कि, इस बवाल में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. रांची एसएसपी भी घायल हुए हैं। डेली मार्केट थानाप्रभारी और कोतवाली थानाप्रभारी को भी चोटें आई हैं। रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। घटना के रांची के मेन रोड इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।