एटा हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा: शादी के 4 लाख के तानों ने बेटे को बना दिया माता-पिता, पत्नी और बेटी का कातिल

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आए दिल दहला देने वाले चारहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर दिया है। जांच में सामने आया कि इस जघन्य अपराध को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर के बेटे कमल सिंह शाक्य ने ही अंजाम दिया था। उसने अपने पिता, मां, पत्नी और बेटी को बेरहमी से ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव से जुड़ी थी। आरोपी की बेटी ज्योति की इंटरकास्ट शादी चंडीगढ़ में तय थी, जिसके लिए चार लाख रुपये की जरूरत थी। पैसों का इंतजाम न हो पाने पर पत्नी रत्ना देवी द्वारा दिए जा रहे लगातार तानों ने कमल सिंह को इस हद तक तोड़ दिया कि उसने गुस्से और आवेश में आकर पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

क्या था पूरा मामला
यह वारदात एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित नगला प्रेमी, सुनहरी नगर की है। सोमवार को दिनदहाड़े एक ही घर के अंदर चार लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में 70 वर्षीय डॉ. गंगा सिंह शाक्य, उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), बहू रत्ना देवी और 23 वर्षीय बेटी ज्योति शामिल हैं। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल श्यामा देवी को एटा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्याकांड का राज
इस हत्याकांड का खुलासा डीआईजी अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा है कि आरोपी कमल सिंह शाक्य दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर घर में दाखिल हुआ और करीब 1 बजकर 55 मिनट पर बाहर निकला। इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि उसने पहले पत्नी, फिर बेटी, उसके बाद मां और अंत में पिता की हत्या की। पिता की हत्या उसने सबूत मिटाने के इरादे से की थी।

डीआईजी के मुताबिक, इस केस में 80 फीसदी से ज्यादा साक्ष्य वैज्ञानिक हैं। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), मेडिकल रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

खुद भी जान देने की फिराक में था आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद कमल सिंह ने घर में फैले खून के छींटे धोए और मेडिकल स्टोर तक गया। इसके बाद वह खुद भी आत्महत्या करने का मन बना चुका था, लेकिन तभी उसकी बड़ी बेटी लक्ष्मी का फोन आ गया और वह घर पहुंच गई, जिससे आरोपी की योजना अधूरी रह गई।

पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी 2026 को ज्योति शाक्य की शादी चंडीगढ़ में अनुराग सक्सेना से होनी थी। फिलहाल आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। मामले की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें सीओ सिटी भी शामिल हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...