गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व गाजियाबाद विधानसभा पर टिकट की दावेदारी करने वाले केके शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। केके शुक्ला भाजपा से गाजियाबाद विधान सभा से टिकट मांग रहे थे,लेकिन पार्टी ने प्रदेश के राज्य मंत्री व विधायक अतुल गर्ग पर दांव चला। जिससे श्री शुक्ला नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया।
आपको बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने वैश्य समाज से पूर्व विधायक सुरेश बंसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था,लेकिन अचानक ही उनकी तबीयत नासाज हुई और वह संक्रमित हो गए। उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह उपचारधीन हैं। डॉक्टरों की दो विशेष टीमों का गठन हुआ लेकिन उनकी तबीयत में अभी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा अपना प्रत्याशी बदल सकती है। इसी के चलते आज के के शुक्ला ने भी भाजपा को बाॅय-बाॅय कर दिया है और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आज विजय नगर क्षेत्र में बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भारती ने उन्हें बसपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हे गाजियाबाद शहर सीट प्रत्याशी घोषित किया गया। भाजपा के पार्षद कृपाल सिंह, भाजपा नेता बलराम रावल, रोबिन सांगवान,विनोद पाण्डेय समेत सैकड़ों लोगों बसपा में शामिल हुए । इस अवसर पर बाबूलाल सैन, नरेंद्र मोहित आदि उपस्थित रहे थे। उधर, शुक्ला के बसपा प्रत्याशी बनने के बाद गाजियाबाद शहर की सीट पर निश्चित रूप से समीकरण बदलेंगे।