इन दिनों सियासी गलियारों में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में फूट की चर्चा काफी सुनने को मिल रही है। हालांकि बुधवार को शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने इन खबरों को गलत बताया है। शिवसेना का कहना है कि राज्य की गठबंधन सरकार स्थिर है और विपक्ष द्वारा इसको लेकर फैलाए जा रहे प्रॉपेगैंडा में कोई सच्चाई नहीं है।

शिवसेना ने कहा- सरकार को कोई ख़तरा नहीं
शिवसेना प्रवक्ता का यह बयान एनसीपी चीफ शरद पवार की सीएम उद्धव ठाकरे से हुई मुलाकात के एक दिन बाद आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान राउत ने कहा कि सब ठीक है। महा विकास अघाड़ी सरकार को कोई खतरा नहीं है।
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को लेकर सवाल पूछे जाने पर राउत ने कहा कि शिवसेना ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की। गठबंधन के दो बड़े नेता, मुख्यमंत्री और सरकार के पीछे सबसे बड़े मार्गनिर्देशक मिले। राउत ने यह भी कहा कि बैठक के बाद उन्होंने शरद पवार से बात की थी।
यह भी पढ़ें: फर्जी आईएएस की गिरफ्तारी के बाद आरोपों में घिरी ममता सरकार, बीजेपी अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए जारी आर्थिक पैकेज को लेकर राउत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आम आदमी इस बूस्टर डोज से खुश है। आजीविका जाने, नौकरियां खत्म होने और बेरोजगारी बढ़ने को लेकर लोगों की चिंताओं पर केंद्र ने कोई स्पष्ट स्थिति नहीं बताई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine