बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बेटे लव सिन्हा की हार से दुखी शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ईवीएम का राग अलापना शुरू कर दिया है। उन्होंने बीते बुधवार को ईवीएम को लेकर सवाल खड़े करते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमला बोला। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ईवीएम केवल चुनावी मशीन नहीं, बल्कि कईयों के अनुसार ‘हर वोट मोदी मशीन’ भी है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ईवीएम पर उठाई उंगली
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि कल पूरी तरह से उत्साह, अपेक्षाओं, प्रत्याशा, भ्रम, चिंता और उथल-पुथल का माहौल था। और फिर आगे जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर होते हुए शत्रुघ्न सिन्हा लिखते हैं, ईवीएम के साथ, जो न केवल चुनावी वोटिंग मशीन नहीं, बल्कि कईयों के अनुसार हर वोट मोदी मशीन है।
आपको बता दें कि बिहार चुनाव में लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव में किस्मत आजमां रहे थे। हालांकि, इस चुनाव में जीत हासिल करने में विफल रहे और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के हाथों करारी शिकस्त मिली।
यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐसा ऐलान, तेज हो गई सियासी गलियारों की हलचल
पिछले एक साल में शत्रुघ्न परिवार के 3 सदस्यों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके पहले वर्ष 2019 में खुद शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, इसी लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रही उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					