महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार की घटक एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की है। इन दोनों राष्ट्रीय नेताओं के बीच में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। पीएम मोदी और शरद पवार के बीच हुई इस बैठक ने सियासी हलचल तेज कर दी है। सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुई इस बैठक के बाद कयासों के बाजार में चर्चा है कि महाराष्ट्र राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
शरद पवार ने राजनाथ और पियूष गोयल से भी की थी मुलाक़ात
इसके पहले बीते शुक्रवार को शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी-एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं। इसके पहले बीते महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। पीएम मोदी से इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव को लेकर योगी ने बीजेपी नेताओं को ही दे डाली बड़ी चेतानवी, दिया नया टास्क
शरद पवार द्वारा बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ की जा रही इन मुलाकातों के बाद अटकलों के बाजार में चर्चा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी साथ मिलकर सरकार बना सकती है। ऐसे में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री के पद पर आसीन नजर आ सकते हैं।