उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के दबंग शमीम खां पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विहिप नेता का आरोप है कि शमीम खां ने सोशल मीडिया के पोस्ट पर जातिसूचक सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। विहिप नेता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
शोभा यात्रा का सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार
मिली जानकारी के अनुसार, दबंग अल्पसंख्यक ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड राजेपुर के संयोजक रामजी अग्निहोत्री को गाली देकर धमकाया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के पांचाल घाट निवासी रामजी ने जनपद मैनपुरी थाना एवं कस्बा भोगांव निवासी शमीम खां के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामजी कई वर्षों से धर्म रक्षा के लिए भारत संकल्प दिवस का आयोजन करते हैं।
विहिप नेता रामजी 14 अगस्त को राजेपुर जमापुर चौराहे से शोभा यात्रा निकाल रहे थे। शोभा यात्रा में देश भक्ति और राष्ट्रगीत बज रहे थे। इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया अन्य ग्रुपों में डाल कर प्रचार किया जा रहा था। तभी शमीम खां ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए जातिसूचक सूचक गालियां दी और बाद में अपना नाम पता भेज कर कहा कि जो करना चाहते हो कर लो। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से खुद को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, शुरू हुआ जय भारत महासम्पर्क अभियान
विहिप नेता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की बात कही है। इस मामले की गई कार्यवाही की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के किसी भी पदाधिकारी को देने के लिए कहा गया। कोतवाल वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।