मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन भरी कार रखने व व्यापारी मनसुख हिरेन मौत मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) ने गुरुवार को पूर्व पुलिस अधिकारी व महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता प्रदीप शर्मा को लोनावाला स्थित एक रिसोर्ट से हिरासत में ले लिया है।

एनआईए ने प्रदीप शर्मा को हिरासत में लिया
गुरूवार सुबह 6 बजे से एनआईए की टीम दूसरी टीम भारी पुलिस बंदोबस्त के अंधेरी स्थित जेबी नगर में भगवान भवन स्थित प्रदीप शर्मा के निवास पर तलाशी कर रही है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की एक टीम आज सुबह 6 बजे प्रदीप शर्मा के अंधेरी स्थित निवास पर पहुंची और उनके घर की तलाशी ले रही है। साथ ही एनआईए की दूसरी टीम पुणे स्थित लोनावाला में एक रिसोर्ट में छापा मारकर पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटिलिया बंगले के पास 25 फरवरी को जिलेटिन भरी कार बरामद की गई थी। इसके बाद व्यापारी मनसुख हिरेन का शव मुंब्रा खाड़ी से बरामद किया गया था। इस मामले में एनआईए ने पिछले सप्ताह संतोष शेलार व आनंद शर्मा को गिरफ्तार किया था, इन दोनों से मिले सबूतों के आधार पर एनआईए ने प्रदीप शर्मा पर शिकंजा कसा है।
इससे पहले एंटिलिया बंगले पर जिलेटिन रखे जाने व मनसुख मौत मामले में एनआईए प्रदीप शर्मा से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। प्रदीप शर्मा अपने पुलिस कैरियर में 103 एनकाउंटर कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया था और शिवसेना से जुड़ गए थे। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर नालासोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के चुनावी महासंग्राम में आप ने राम मंदिर को बनाया हथियार, संजय सिंह बने सिपहसलार
सूत्रों के अनुसार इस मामले में एनआईए अब तक कुल 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे,पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक रियाज काजी,पूर्व पुलिस निरीक्षक सुनील माने,पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे, क्रिकेट बुकी नरेश गोरे ,संतोष शेलार व आनंद शर्मा शामिल हैं। मामले की गहन छानबीन जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine