आईएसआई एजेंट होने के आरोप में शहजाद गिरफ्तार, पत्नी बोली—मेरा पति बेगुनाह हैI

आईएसआई एजेंट होने के आरोप में शहजाद गिरफ्तार, पत्नी बोली—मेरा पति बेगुनाह है

रामपुर/लखनऊ । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रविवार को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से शहजाद नामक एक व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है। शहजाद को एसटीएफ मुरादाबाद इकाई ने सीमा पार तस्करी और संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोपों के तहत हिरासत में लिया।

एसटीएफ के मुताबिक, शहजाद पिछले कुछ वर्षों में कई बार पाकिस्तान गया और कथित तौर पर कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, मसाले जैसी वस्तुओं की सीमा पार तस्करी करता था। एजेंसी ने दावा किया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी आकाओं को भेज रहा था। फिलहाल, उसे जासूसी और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले पर शहजाद की पत्नी राजिया ने गहरी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, मेरे पति निर्दोष हैं। वे कपड़े का व्यापार करते हैं। रिश्तेदारी के कारण वे एक-दो बार पाकिस्तान गए जरूर थे, लेकिन उनका किसी भी जासूसी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें झूठे आरोप में फंसाया गया है। राजिया ने यह भी सवाल उठाया कि टांडा में कई लोग पाकिस्तान आते-जाते हैं, लेकिन केवल उनके पति को ही क्यों निशाना बनाया गया?

इससे पहले, एटीएस और पुलिस ने हरियाणा के पानीपत और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भी आईएसआई से जुड़े मामलों में गिरफ्तारियां की थीं। इनमें एक युवक नोमान इलाही और आयुध निर्माणी का कर्मचारी रविंद्र कुमार शामिल हैं, जिन पर पाक एजेंटों को संवेदनशील जानकारी भेजने के गंभीर आरोप हैं।राज्य की सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।