दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ऐतिहासिक जामा मस्जिद में मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया जाए। इस अपील के साथ ही उन्होंने अपने पत्र के साथ जामा मस्जिद की जर्जर मीनार की तस्वीर भी साझा की है।
जामा मस्जिद को लेकर शाही इमाम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र में अपील करते हुए कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जामा मस्जिद को देखभाल की सख्त जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1956 से एएसआई द्वारा विशेष मामले के रूप में इसकी मरम्मत समय-समय पर की जाती रही है, इमारत के कई पत्थर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और अक्सर गिरते रहते हैं।
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि जामा मस्जिद से कल भी कुछ पत्थर गिरे थे। उन्होंने गिरे हुए पत्थरों, उनसे हुई क्षति और मीनार की जर्जर स्थिति की तस्वीरें भी भेजीं। बुखारी ने कहा कि इन पत्थरों के गिरने से उनके आसपास के अन्य पत्थरों का सहारा चला गया है और वे कमजोर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसद ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर लगाया गंभीर आरोप, पेश किये कई बड़े सबूत
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि इस तरह किसी भी गंभीर दुर्घटना से बचने के लिए तत्काल मरम्मत की जरूरत है। उन्होंने पीएम से एएसआई को स्मारक, विशेष रूप से दो मीनारों का निरीक्षण करने और इसकी आवश्यक मरम्मत शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।